PATNA: बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लेकर विपक्ष के साथ-साथ सहयोगी दल लगातार सवाल उठा रहे हैं। वहीं विपक्षी दलों के नेता शराबबंदी को फेल बता रहे हैं। इस क्रम में पटना में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार से कहा है कि बिहार में अगर शराबबंदी फेल हो गई है तो सरकार को इसे वापस ले लेना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि राज्यभर में पूरे एक साल की खबरों को संकलित कर देखने की जरूरत है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगर प्रयास कर रहे हैं तो राज्य में शराबबंदी क्यों नहीं हो रही है। विपक्ष की बात तो दूर अब तो सरकार के सहयोगी दल भी शराबबंदी पर सवाल उठाने लगे हैं। खुद नीतीश कुमार की पार्टी के लोग यह बात कह रहे हैं। गिरिराज सिंह ने कहा है कि अगर बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल हो गई है तो सरकार को इसे वापस ले लेना चाहिए।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर टिप्पणी करने वाले TMC के मंत्री अखिल गिरि पर हमला बोलते हुए कहा है कि देश के संवैधानिक पद पर बैठी राष्ट्रपति के बारे में इस तरह के शब्द कहीं से भी सही नहीं है। राजनीति हो या सामाजिकता हो शब्दों की गरिमा होनी चाहिए। राष्ट्रपति एक संवैधानिक पद है। चाहे टीएमसी का मंत्री हो चाहे और कोई भी हो उसकी गरिमा को धूमिल करने का अधिकार किसी को नहीं है। इसके लिए न तो टीएमसी के नेता ने माफी मांगी और ना ही उनके दल के किसी नेता ने ही देश से माफी मांगी। इसका सीधा मतलब है कि जान बूझकर वहां के मुख्यमंत्री के इशारों पर टीएमसी नेता ने ऐसी अभ्रद्र टिप्पणी की है।
बता दें कि मंत्री अखिल गिरि नंदीग्राम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को कहा, हम लोग किसी को उनकी शक्ल-सूरत से नहीं आंकते। हम राष्ट्रपति की कुर्सी का सम्मान करते हैं, लेकिन हमारी राष्ट्रपति कैसी दिखती हैं?पश्चिम बंगाल के मंत्री अखिल गिरि का यह भाषण कैमरे में कैद हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
वहीं हिमाचल में चुनाव पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कहा कि परिणाम तो 8 दिसंबर को आएगा लेकिन पहली बार जैसे उत्तर प्रदेश में 37 साल का रिकॉर्ड बदला और योगी दोबारा मुख्यमंत्री बनें वैसे ही हिमाचल में भी रिवाज बदलेगा।