मांग नहीं मानी सरकार तो होगा आंदोलन, रसोईया संघ ने बैठक में लिया निर्णय

बिहार

नौतन/उज्जवल भारद्वाज। राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोईया फ्रंट के तत्वावधान में संगठन प्रदेश सचिव ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में कमल साह उच्च विद्यालय में रविवार को रसोईया संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए संघ प्रदेश सचिव ने कहा कि आज रसोईयों की हालत बंधुआ मजदूर जैसी हो गई है। सरकार मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों से भी कम मजदूरी दे रही है। जिससे इस महंगाई में गुजारा करना मुश्किल हो रहा है।कहा कि सरकार बार- बार केवल आश्वासन दे रही है।

इस भीषण महंगाई में रसोईयों के परिवार के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। कहा कि सरकार अगर मानदेय नहीं बढ़ाती है तो आने वाले चुनाव में सभी सरोइया सरकार का विरोध करेगी। बैठक में संगठन की मजबूती पर विशेष चर्चा कर मांगों को पूरा करने के लिए सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई। मौके पर रसोइया निर्मला देवी,हरदेव पटेल,फातमा खातुन, देवलाल पासवान, अनिता देवी, जैतुन नेशा, आशा देवी, चंदा देवी सहित दर्जनों रसोईया मौजूद रहे।

यह भी पढ़े..