डुमरांव नगर की आधी आबादी पीने के पानी को लेकर रात तक भटकने पर मजबूर रही
बक्सर/विक्रांत। डुमरांव नगर के अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय के पास मौजूद जलमीनार से सुबह से लेकर देर रात तक पीने के पानी की आपूर्ति ठप्प रही। एक तरफ गर्मी के मौसम में पेयजल आपूर्ति ठप्प रहने से लोग पीने के पानी को लेकर जरूरतमंद लोग इधर उधर भटकते रहे। दुसरी ओर शादी विवाह के मौंसम में पेयजल संकट से नगर की आधी आबादी परेशान रही।
ठप्प पेयजलापूर्ति सेवा बहाल कराने को लेकर नगर के दक्षिणी भाग में फूलचंद कानू पथ, तिवारी टोला, महावीर सोनार की गली, जूठेरी गोड़ की गली, निमेंज टोला, ठठेरा बाजार, लंगटू महादेव की गली, रजई मिश्रा की गली एवं मुकुन्द तेली की गली आदि मुहल्ले के पीड़ित नागरिक जलमीनार से पानी की आपूर्ति व्यवस्था दुरूस्त कराए जाने को लेकर पूरे दिन संबधित अभियंता एवं नगर परिषद प्रशासन के यहां फरियाद लगाते रहे। पर नागरिको को पेयजल आपूर्ति संकट से निजात दिलाने में नगर परिषद प्रशासन विफल रहा। अलबता नगर परिषद प्रशासन नें बुडको के कनिय अभियंता से संर्पक करने की बाते कह कर पल्ला झाड़ लिया।
नगर परिषद के पूर्व वार्ड पार्षद धीरज कुमार ने बताया कि जलमीनार के मोटर का स्र्टाटर खराब रहने से पानी की आपूर्ति सेवा चैबीस घंटा ठप्प रहा। संबधित विभाग बुडको के कनिय अभियंता से दूरभाष पर कई बार संर्पक करने का प्रयास किया गया। पर कनीय अभियंता के मोबाईल का स्वीच आफ रहा का आवाज सुनाई पड़ते रहा। पूर्व पार्षद धीरज कुमार ने बताया की एक माह के अंदर जलमीनार से जलापूर्ति सेवा ठप्प रहने की दुसरी घटना है। उधर नगर परिषद जलमीनार से जलापूर्ति सेवा के ठप्प रहने की शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद भी रिजल्ट शून्य मिला।
यह भी पढ़े..