पटना सिटी। शिक्षा के मंदिर में एक बार फिर शिक्षक की काली करतूत सामने आई है। जिस विद्यालय में शिक्षक छात्र छात्राओं को शिक्षित करने की पाठशाला चलाते हैं। वहीं एक शिक्षक छात्रा के साथ अश्लील हरकत करता था। मामला है पटना के खाजेकला थाना इलाके के दीवान मोहल्ला के पास प्राइवेट स्कूल सेंट स्टीफन स्कूल का। परेशान छात्रा ने जब परिजनों को यह बात बताई तो शनिवार को स्थानीय लोगों को साथ लेकर उन्होंने शिक्षक की जमकर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस को छेड़छाड़ की शिकायत लिखित रूप से दी गई है।
छात्रा के साथ छेड़खानी के मामले में पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया कि 15 अगस्त को उनकी बेटी स्कूल गयी तो सैयद वकार अहमद नामक शिक्षक ने झंडोतोलन के बाद उसके साथ अश्लील हरकत की। जिसे बेटी ने नजरअंदाज कर दिया। इसी का फायदा उठाकर 18 अगस्त को दोबारा उन्होंने अश्लील कमेंट किया। जिसके बाद घटना की जानकारी पीड़िता ने अपने पिता को दी। मामले में जब पीड़िता ने शनिवार को आरोपी शिक्षक की शिकायत प्रिंसिपल से की तो आरोपी शिक्षक ने छात्रा के साथ गाली गलौज की और उसे धमकी भी दी। इस पर परिजन और स्थानीय लोगों ने शिक्षक की धुनाई कर दी।
घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी ने बताया कि आरोपी शिक्षक के विरुद्ध पीड़ित छात्रा के पिता ने लिखित शिकायत दी थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा मामले को जांच करते हुए आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित शिक्षक की पहचान खाजेकलां थाना के छोटी बाजार गांधी मूर्ति के पास के रहने वाले सैयद ज़ाहिर अब्बास का पुत्र सैयद बकार अहमद के रूप में की गयी है।