राजद में बिहार के पढ़े-लिखे यादवों की जगह एक्सपोर्ट क्वालिटी के लोग लिए जा रहे हैं : डॉ. निखिल आनंद

Local news पटना बिहार

स्टेट डेस्क/पटना। आरजेडी के महानगर अध्यक्ष रामराज यादव के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार भाजपा के प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने कहा कि रामराज यादव से मुझे व्यक्तिगत सहानुभूति है।

कोई भी राजनीतिक दल जो नीति, नैतिकता, सिद्धांत, विचारधारा और संगठन की बुनियाद पर काम करता है, वह अपने किसी भी कार्यकर्ता को इस तरीके से बेज्जती करने, गाली देने और नंगा कर पिटाई करने का काम कतई नहीं करेगा। राजद के शीर्ष पर बैठे लोगों को अपनी पार्टी के तेजतर्रार नेताओं से क्या दुश्मनी हो सकती है।

बिहार के पढ़े-लिखे यादवों की जगह राजद में एक्सपोर्ट क्वालिटी लोग लिए जा रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। पता नहीं बिहार और खासकर पटना जिले के यादवों से क्या दुश्मनी है। रामकृपाल यादव, विजय सिंह यादव, राजकिशोर यादव, बृजनंदन यादव, सनोज यादव, ज्ञानेंद्र एवं ज्ञानू यादव सहित पटना जिले और बिहार भर के सैकड़ों यादव नेताओं को राजद ने यूज एंड थ्रो किया है।

शारीरिक, मानसिक, आर्थिक दोहन करने के बाद उनका खून चूसकर दूध की मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया है। बिहार के यादव समाज के लोगों को परिवार और व्यक्ति के खूंटे से बंधकर नहीं बल्कि विचारधारा, संगठन और ज्ञान-विज्ञान की बुनियाद पर अपना सामाजिक-राजनीतिक भविष्य तलाशना चाहिए।

यह भी पढ़ें…