पूर्णिया/राजेश कुमार झा। विद्या विहार आवासीय विद्यालय में नवनिर्मित रविवंश नारायण मिश्रा मेमोरियल ऑडिटोरियम का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य एवं निदेशक के.एन. वासुदेवन तथा रविवंश नारायण मिश्र जी की प्रतिमा का अनावरण बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद जी के साथ साथ, एम.एल.सी संजीव कुमार सिंह, पूर्णिया सदर के एस.डी.एम राकेश रमण जी, पूर्णिया सदर के एस.डी.पी.ओ. एस.के. सरोज, विद्या बिहार आवासीय विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. रत्नेश्वर मिश्र जी, विद्यालय के सचिव रमेश चंद्र मिश्र जी, ट्रस्टी राजेश चंद्र मिश्र एवं ब्रजेश चंद्र मिश्र जी, विद्यालय के निदेशक इंजीनियर रंजीत पाॅल, प्रधानाध्यापक निशिकांत दास गुरु, उप प्रधानाचार्य (वरीय संकाय) निखिल रंजन एवं दिगेन्द्र नाथ चौधरी (कनीय संकाय), उपप्रधानाचार्या (बालिका संकाय) रीता मिश्रा, प्रशासक (वरीय संकाय) अरविंद कुमार सक्सेना, चंद्रकांत झा (कनीय संकाय), प्रीति पाण्डेय(बालिका संकाय) विद्यालय के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर राहुल शांडिल्य सहित नगर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने फीता काटकर नवनिर्मित भव्य सभागार का उद्घाटन किया। सभागार में उपस्थित होते ही संगीत के सुमधुर ध्वनि एवं तालियों की गड़-गड़ाहट के साथ उपमुख्यमंत्री तथा विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा मंच पर आसन ग्रहण करने के उपरांत बालिका संकाय की उपप्रधानाचार्या रीता मिश्रा ने दीप प्रज्वलन के लिए उन्हें आमंत्रित किया। उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों के नेतृत्व में दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम के प्रथम चरण का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गणेश वंदना पर आधारित सुंदर नृत्य की प्रस्तुति की गई। तत्पश्चात् विद्यालय के संगीत संकाय की शिक्षिका सुप्रिया मिश्रा एवं शिक्षक मलय सोम के नेतृत्व में विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत तथा विद्यालय गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय के छात्रों द्वारा उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, एम. एल. सी. संजीव कुमार सिंह, एस.डी.एम. पूर्णिया सदर राकेश रमण, एस.डी.पी.ओ. एस.के. सरोज, विद्यालय के अध्यक्ष प्रो. रत्नेश्वर मिश्रा, विद्यालय के सचिव रमेश चंद्र मिश्र, निदेशक प्रोफेसर रंजीत पाॅल, प्रधानाचार्य निशिकांत दास गुरु, विद्यालय के ट्रस्टी राजेश चंद्र मिश्र एवं व्रजेश चंद्र मिश्र इत्यादि उपस्थित अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया।
विद्यालय के निदेशक इंजीनियर रंजीत पाॅल ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का बड़े ही गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने इस बात पर हर्ष जताया कि हमारे सचिव महोदय के सभागार निर्माण का वर्षों पुराना स्वप्न आज साकार हुआ है। विद्यालय की गौरवशाली परंपरा का अनुसरण कार्यक्रम का अगला पड़ाव रहा। जिसमें सत्र 2021-2022 के परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
बेहतर परीक्षा परिणामों के लिए जिन मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया उनमें हरिओम पाण्डेय, लोमश विजय, उपासना पाण्डेय, राज्यदा मिश्रा, प्रेम चौधरी, कौशल कुमार ,सुधांशु सुमन, राघव मिश्रा, रंगोली राज श्रीवास्तव, अक्षु अक्षांश इत्यादि प्रमुख रहे। ध्यातव्य है कि इस अवसर पर विद्यालय आठवीं कक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दो विद्यार्थियों को, विद्यालय के भूतपूर्व छात्र अभिषेक श्रेष्ठा अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस पुरस्कार के तहत् सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्र सुधांशु सुमन को ₹25,000 तथा द्वितीय स्थान पर रहे छात्र कौशल किशोर को ₹15,000 का चेक प्रदान करके उन्हें सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण के भाव विभोरक क्षण पर विद्यार्थियों के माता पिता भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अगले पड़ाव में समाज तथा विद्यालय से जुड़े उल्लेखनीय कार्यों में विशेष योगदान के लिए अनेक व्यक्तियों को पुरस्कृत किया गया। करोना काल में उल्लेखनीय कार्यों के लिए, सभागार के भव्य और सफल निर्माण के लिए उनसे जुड़े हुए व्यक्तियों को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
पुरस्कृत किया गया। विद्यालय की प्रशासक अरविंद सक्सेना को सभागार के निर्माण में विशेष योगदान देने के लिए शॉल और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री प्रसाद ने सभागार के निर्माण के लिए विद्यालय के सचिव रमेश चंद्र मिश्र को साधुवाद दिया। उन्होंने हर्ष जाहिर किया की इस विद्यालय ने शुभम कुमार जैसे यू.पी.एस.सी.टॉपर देकर पूरे भारतवर्ष में बिहार को गौरवान्वित किया है। मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले वर्षों में भी विद्यालय के द्वारा अनेकों शुभम कुमार जैसे प्रतिभा संपन्न छात्र अपनी शिक्षा पूरी कर समाज और देश का नेतृत्व कर सकेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के नए स्कूल वेबसाइट vvrs.org को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद द्वारा लांच किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष प्रोफेसर रत्नेश्वर मिश्र ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी मैं विद्या बिहार के प्रांगण में आता हूं तो मुझे नेतरहाट की याद आती है, जहां से मैंने अपने शिक्षा पूर्ण की। उन्होंने विद्यालय के सचिव रमेश चंद्र मिश्रा के लगन और और समाज तथा शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदानों की सराहना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य निशिकांत दास गुरु ने विद्यालय का वार्षिक रिपोर्ट सिलसिलेवार ढंग से प्रस्तुत किया।
विद्यालय के गत वर्ष की मुख्य उपलब्धियों की चर्चा की एवं भविष्य में विद्यालय के महत्वपूर्ण लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपने टीम का आह्वान किया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यालय के छात्रों द्वारा कार्यक्रम की अगली कड़ी के रूप में अंग्रेजी नाटक “मर्चेंट ऑफ वेनिस” की भावपूर्ण प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। पुनः विद्यालय की छात्राओं ने संगीत शिक्षिका सुप्रिया मिश्रा के नेतृत्व में “शिव ताण्डव स्त्रोत्र” का सस्वर गायन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर सरस्वती वंदना पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति हुई तथा वृक्षों की कटाई एवं पर्यावरण से संबंधित नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया, जो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा। तत्पश्चात् छात्राओं द्वारा योग पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति की गई ,जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। बिहार के प्रमुख पर्व त्योहारों पर आधारित “बिहार नृत्य ” कार्यक्रम का एक अन्य आकर्षण रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अध्यक्ष विद्यालय के (कनीय संकाय) प्रशासक चंद्रकांत झा ने कार्यक्रम के अंत में आगत अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन सानिया मुमताज एवं पूर्णिमा पाण्डेय के द्वारा किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन हुआ।
यह भी पढ़ें…