बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले अब लोगों को डराने लगे हैं

बिहार

बिहार,बीपी डेस्क। बुधवार को करीब 162 दिनों के बाद 565 संक्रमितों की पहचान की गई। अकेले पटना में 219 नए केस पाए गए हैं। इसके पहले दो फरवरी को 799 और चार फरवरी को 496 नए मरीज़ मिले थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक़ संक्रमण के नए केस के मामले में बुधवार को पटना के बाद भागलपुर टॉप पर रहा।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यहां 89 नए संक्रमित मिले, जो बेहद चिंताजनक माना जा रहा है। वहीं बांका में भी 38 नए मरीज़ों की पहचान हुई है, जबकि गया में 23, खगड़ि‍या में 20, पूर्णिया में 19, मुजफ्फरपुर में 15, जहानाबाद में 12, सारण में 12, नालंदा में 10 और रोहतास में 9 केस पाए गए हैं। इसके अलावा अररिया, अरवल, दरभंगा में 7-7, मधेपुरा में 6, नवादा में 5 नए मरीज़ मिले हैं

अब बिहार में कोरोना संक्रमण दर 0.47 प्रतिशत और पटना में संक्रमण दर 3.04 प्रतिशत हो गई है। भागलपुर में 1.35 प्रतिशत और बांका में 0.78 प्रतिशत है। आपको बता दें, बुधवार के बीच राज्य में 120293 कोविड जांच हुई। कोरोना के नए संक्रमित मिलने के बीच पहले से संक्रमित रहे 398 मरीज अब ठीक हो चुके हैं। बुधवार को राज्य में कोरोना संक्रमण से एक मौत भी हुई है।