पूर्णिया, राजेश कुमार झा। शहर लाइन बाजार में एक बार भी डॉक्टर की लापरवाही से एक प्रसूता की मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने अस्पताल में हंगामा प्रदर्शन किया. मृतक प्रसूता की पहचान के0 नगर थाना क्षेत्र के कजरा बलवाड़ी निवासी मो0 इरसाद की पत्नी यास्मीन खातुन बताई जा रही है. घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने कहा कि शुक्रवार को दोपहर तीन बजे प्रसूता को लाइन बाजार स्तिथ डॉ0 सोनी कुमारी यादव की निजी क्लिनिक पर भर्ती कराया गया.जहां शाम 5 बजे के करीब प्रस्तुता का ऑपरेशन हुआ. ऑपरेशन के बाद परिजनों से मिलकर डॉक्टर सोनी ने बताया कि बेटी हुई है. घबराने की जरूरत नहीं है,जच्चा और बच्चा दोनों ठीक है.
लेकिन कुछ देर बाद महिला प्रसूता की स्तिथि बिगड़ने लगी तो डॉक्टर सोनी यादव ने प्रसूता के परिजनों को हायर सेंटर ले जाने को कह कर अपना पल्ला झाड़ कर निकल गई. दूसरी तरफ महिला प्रसूता की बिगड़ती हालत देख कर आनन-फानन में परिजनों ने शहर के एक बड़े अस्पताल में ले गए. जहां इलाज के दौरान महिला प्रसूता की मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही महिला के परिजनों ने डॉक्टर सोनी कुमारी यादव पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतिका का जीजा मो0 जैनुल ने कहा कि डॉक्टर सोनी कुमारी यादव के द्वारा कहा गया था कि प्रस्तुता को इलाज के लिए जो खर्च होगा वह मैं दूंगी.
वहीं इलाज के दौरान प्रस्तुता की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने परिजनों से कहा कि 2,50,000 रुपया जमा करो और लाश ले जाओ. ढाई लाख रुपये की बात सुनते ही परिजनों के पैरों तले की जमीन खिसक गई. रुपये मांगने को लेकर परिजनों ने जब डॉ0 सोनी के पास गए तो उन्होंने मुकरते हुए साफ कह दी कि हम कुछ भी नहीं जानते है. इसके बाद परिजनों ने उस निजी अस्पताल के सामने काफी हो-हंगामा किया. आखिरकार 15 घण्टे तक महिला की शव निजी अस्पताल में पड़ा रहा. परिजन किसी तरह अस्पताल का पूरा बिल जमाकर 15 घण्टे बाद महिला के शव को ले गए.