बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चंपारण जिला में कल्याण विभाग के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के जीवन प्रमाणीकरण का कार्य प्रारंभ है। विभाग ने इस कार्य के लिए 15 जनवरी 22 तक का अवधि विस्तार किया है। अभी तक 1.4 लाख पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण लंबित है।
इस कार्य को समय से पूर्ण करने के लिए सरनप्रीत कौर सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने विभिन्न प्रखंड में कार्यरत सभी कार्यपालक सहायक व डाटा इंट्री ऑपरेटर के साथ बैठक किया। सहायक निदेशक ने जीवन प्रमाणीकरण के लिये लंबित प्रखंडो के प्रति नाराजगी व्यक्त कर शीघ्र निदेश दिया कि विस्तारित समय के अन्दर सभी लाभुकों का जीवन प्रमाणीकरण पूर्ण किये जाएं।
उन्होंने कहा कि अधिक लंबित मामलों वाले प्रखंड पर कार्रवाई भी की जाएगी। बैठक में उपस्थित कर्मियों द्वारा बताया गया कि प्रखंडों में रोस्टर के अनुसार पेंशनधारियों को उपस्थित होने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है। इसके लिए सहायक निदेशक ने पंचायतों के पंचायत सचिव, विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका का सहयोग लेने को कहा।
सहायक निदेशक ने कहा कि वे स्वयं जीवन प्रमाणीकरण का दैनिक भ्रमण करेंगी। प्रखंड में जीवन प्रमाणीकरण के दौरान जो कर्मी निर्धारित रोस्टर के अनुसार अनुपस्थित पाए जायेंगे, उनपर अनुशासनिक करवाई की जाएगी। सहायक निदेशक ने सभी कर्मियों को ग्राहक सेवा केन्द्र के साथ समन्वय स्थापित कर जीवन प्रमाणीकरण कार्य को पूर्ण करने का निदेश सभी कर्मियों को दिया।
यह भी पढ़ें…