Sasarm, Arvind kumar singh: जिला पदाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार के अनुठे पहल पर आयोजित career guidance कार्यक्रम Dreamers and Motivators Meet के चौथे सत्र में उप विकास आयुक्त रोहतास शेखर आनंद के द्वारा ‘How to choose career after class 12th’ टॉपिक पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस सत्र में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस सत्र मे संवाद के दौरान उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा तैयारी के क्रम में stress management के संबंध में महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान किया गया। मैट्रिक तथा इंटर पास छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी व सिविल सर्विसेज परीक्षा के लिए अपनी रणनीति, भाषा का चयन, प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा हेतु booklist के साथ टाइम टेबल आदि शेयर किया गया। जिससे छात्रों को तैयारी में सहयोग प्राप्त हो सके।
आज के सेशन का विस्तृत रूप से मार्ग दर्शन प्राप्त करने हेतु नीचे उपलब्ध कराए गए लिंक का उपयोग किया जा सकता है
https://fb.watch/g0XhtZHKqO/
जिला पदाधिकारी महोदय के इस पहल के द्वारा मैट्रिक एवं उच्चतर परीक्षा उर्तीण छात्र जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में तत्पर है, उन्हें जिला स्तर के पदाधिकारीगण के द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी whatsapp no. 8409840461 पर ऑनलाईन आवेदन के माध्यम से प्रत्येक शनिवार को पूर्वाह्न 08ः00 बजे से 10ः00 बजे तक आयोजित सत्रों में भाग ले सकेंगे।
पांचवां सेशन 15 अक्टूबर 2022 को आयोजित है, जिसका क्लास आईपीएस नवजोत सिमी द्वारा लिया जाएगा।