मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर। महिला मुक्ति संगठन के बैनर तले आज महिला दिवस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत जनगीत से हुई। महिला मुक्ति संगठन की सचिव इन्दु देवी ने, इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज में महिलाओं के प्रति दोहरा रवैया है, जिसके कारण महिलाओं के साथ दमन-उत्पीड़न की घटना में लगातार वृद्धि हो रही है। इस दोहरे रवैये व दमन-उत्पीड़न के खिलाफ समाज की महिलाओं को बिना भेदभाव के एकजुट होने की जरूरत है।
पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने परिवार में लड़का-लड़की में किसी प्रकार का भेद भाव नहीं करना चाहिए। बेटी हो या बेटा सबके प्रति बराबरी का नजरिया अपनाने की जरूरत है तभी हम उन्नत और एक विकसित समाज का निर्माण कर सकते हैं। ग्राम पंचायत प्रह्लादपुर के मुखिया सह भाकपा माले के जिला सचिव उदय चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि देश-दुनिया में घरेलू हिंसा से लेकर संस्थानिक उत्पीड़न की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है।

यहां तक कि विधायक-सांसद और मंत्री यौनशोषण में संलिप्त है। यह समाज का एक क्रूर चेहरा सामने है। ऐसे शोषण के खिलाफ समाज के हर तबके को आना चाहिए। बिहार राज्य जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा “विकल्प” की साथी पूजा कुमारी ने उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जबतक हमारी माँ-बहनें शिक्षित नहीं होंगी, तबतक हम महिलाएँ अपने हक-अधिकार की लड़ाई नहीं लड़ सकते हैं। विकल्प के सचिव राजू कुमार ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि आज सरकारी स्कूलों में लड़को की अपेक्षा लड़कियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।
इसके पीछे समाज में व्याप्त लिंग भेद है, क्योंकि लोग अपने बेटे को प्राईवेट स्कूल में और बेटी को सरकारी स्कूल में भेजते हैं, क्योंकि इसके पीछे की मानसिकता सिर्फ यह है कि बेटियों को एक दिन दूसरे के घर जाना हैं, इसलिए उसे पढ़ाकर क्या होगा? यह समाज में एक दारुण स्थिति है। आशा कार्यकर्ता पिंकी कुमारी अपनी बात रखते हुए कहा कि महिलाओं की स्थिति से उस समाज की स्थिति तय होती है।
इसलिए सुंदर समाज के लिए महिलाओं की स्थिति बेहतर होना जरूरी है।कार्यक्रम की अध्यक्षता जनगायिका अनिता कुमारी करते हुए कहा कि महिलाएं आज किसी भी मामले में पीछे नहीं है, चाहे वह जंग का मैदान हो या अपने परिवार को बेहतर बनाना हो। हर क्षेत्र में वह आगे बढ़ रही है। जरुरत है गांव-ग्रामीणों में रहने वाली महिलाओं को जागरूक करने की और उनके हौंसले को बढ़ाने की।
प्रमिला कुमारी ने शहर में लगातार बढ़ रहे छेड़खानी और दहेज उत्पीड़न की घटना चिंताजनक है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए महिलाओं के साथ-साथ प्रगतिशील लोगों को एकजुट होकर आंदोलन चलाने की जरूरत है और सरकारों को सचेत होने की जरूरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिता कुमारी व मंच संचालन पूजा कुमारी ने की तथा कार्यक्रम के अंत में धन्यावाद ज्ञापन रानी कुमारी ने की।
यह भी पढ़ें…