पटना से सड़क मार्ग के माध्यम से बक्सर या आरा जाना अब होगा आसान , Nitin Gadkari करेंगे आरा-बक्सर फोरलेन का उद्घाटन

बिहार

Patna, Beforeprint : पटना से सड़क मार्ग के माध्यम से बक्सर या आरा जाना अब आसान होगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आरा-बक्सर फोरलेन सड़क का उद्घाटन करेंगे। साथ ही गडकरी रोहतास जिले में सोन नदी पर पंडुका पुल और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बक्सर लिंक का भी शिलान्यास भी करेंगे।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

आरा- बक्सर फोरलेन सड़क की लंबाई करीब 92 किमी है। करीब 1500 करोड़ रुपये की लागत वाली पटना- भोजपुर-बक्सर फोरलेन परियोजना के हिस्से के तहत ही आरा-बक्सर फोरलेन सड़क निर्माण हुआ है। हालांकि,अभी पटना से आरा तक सड़क का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है। यह सड़क पूर्वांचल एक्स्प्रेस-वे को लखनऊ से पटना तक जोड़ेगा। इस पर इसी साल से काम शुरू होने और 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है। इससे बिहार से लखनऊ होकर दिल्ली जाने-आने वालों को समय की बचत होगी। वहीं, पटना-भोजपुर-बक्सर फोरलेन के निर्माण होने से पश्चिम बिहार में यह सबसे लंबी फोरलेन सड़क होगी।

बता दे 14 नंवबर को नितिन गडकरी पूर्वाह्न 11 बजे पंडुका पुल का शिलान्यास और दोपहर करीब एक बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बक्सर लिंक सड़क का शिलान्यास और आरा-बक्सर सड़क का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय मंत्री उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में 618 करोड़ रुपये की लागत से 17 किमी लंबाई के ग्रीनफील्ड चार लेन बक्सर लिंक का शिलान्यास करेंगे।

यह भी पढ़े..