Jamui, beforeprint : बिहार के जमुई में एक बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी। बचाने के लिए दौड़े भाई और पिता पर ही उसने हमला कर उन्हें भी लहूलुहान कर दिया। गिद्धौर थाना क्षेत्र में नशे में धुत काशी मांझी ने अपनी ही मां की हत्या कर दी। बीच-बचाव करने आए पिता और भाई को भी काशी ने नहीं बख्शा। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के जमुई के गुगुलठीह पंचायत के महादलित टोला के रहने वाले काशी का बच्चों को लेकर अक्सर मां धरमी देवा से झगड़ा हो जाता था। इस बार भी ऐसा ही हुआ जब नशे में धुत काशी ने मां को पीटना चालू कर दिया। बचाने में उसके पिता को और भाई को चोट भी आई। यहां तक कि भाई का हाथ ही टूट गया। काशी मां को तब तक पीटता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। ग्रामीणों से घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।