बिहार : नौकरी मांगने जदयू प्रदेश कार्यालय पहुंचे छात्र, किया घेराव

Local news पटना बिहार

पटना/स्टेट डेस्क। CTET-BTET अभ्यर्थियों ने अपने सातवें चरण के रिजल्ट को लेकर गुरुवार को पटना स्थित जदयू कार्यालय का घेराव कर दिया। इस डरुअन अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल काटा। प्रदर्शनकारी छात्रों का ने कहा कि यह लोकतंत्र नहीं, तानाशाही है। सरकार अपनी मनमानी कर रही है।

छात्रों का कहना है कि शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग की तरफ से इन्हें अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया। विभाग ने कहा था कि छठे चरण के बाद सातवें चरण का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा लेकिन अभी तक सातवें चरण का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।

छात्रों का कहना है कि शिक्षा मंत्री नहीं चाहते कि इन छात्रों के लिए नोटिफिकेशन जारी हो। विदित हो कि एक प्रोटोकॉल के तहत जदयू कार्यालय में किसी भी धरना-प्रदर्शन और हंगामे पर रोक है, फिर भी अभ्यर्थी यहां पहुंचे और जमकर हंगामा करने लगे।

छात्रों ने चेतावनी देते हए कहा कि हम लोग धरना-प्रदर्शन करते रहेंगे। सरकार ने हमारी बात नहीं मानी तो हम उग्र आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी जल्द से जल्द सातवां चरण प्राथमिक विज्ञप्ति जारी करे नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें..