पश्चिम चंपारण : पुलिस लाइन के निर्माण के लिए हटाया गया अतिक्रमण

Local news बिहार बेतिया

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चंपारण जिला के गंडक कॉलोनी, बगहा स्थित प्रस्तावित स्थल पर पुलिस लाइन का निर्माण कराया जाना है। पुलिस लाईन निर्माण को प्रस्तावित स्थल पर लोगों ने अतिक्रमण कर कच्चा-पक्का घर बना लिया। जिससे पुलिस लाइन निर्माण की कार्रवाई करने में परेशानी हुई।

जिला प्रशासन एवं अनुमंडल प्रशासन के संयुक्त रुप से उपर्युक्त प्रस्तावित स्थल कोअतिक्रमणमुक्त करा लिया है। अनुमंडल पदाधिकारी बगहा दीपक मिश्र ने बताया कि गंडक कॉलोनी स्थित प्रस्तावित भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई विगत तीन माह पहले प्रारंभ की गयी। तीन माह पूर्व अतिक्रमणकारियों से मौखिक जगह खाली करने का अनुरोध गया।

इसके बाद एक माह पहले भी सभी अतिक्रमणकारियों से 07 दिनों के अंदर जगह खाली करने का अनुरोध किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस लाईन निर्माण को प्रस्तावित स्थल को अतिक्रमण मुक्त कराने को प्रशासन को आंशिक रूप से बल प्रयोग करना पड़ा। कुछ लोगों ने स्वयं अतिक्रमण को हटा लिया है। अतिक्रमण एवं मलबा वगैरह को हटाने के लिए तीन जेसीबी लगाया गया।

सनद रहे कि जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने विगत दिनों उपर्युक्त स्थल का निरीक्षण किया तथा एसडीएम सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया, जिससे शीघ्र अतिक्रमण हटाकर पुलिस लाईन निर्माण की कार्रवाई प्रारंभ की जा सके।

यह भी पढ़ें…