Patna, Beforeprint : पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कोर्ट में पूर्व मंत्री कार्तिकेय कुमार की जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्हें अविलम्ब गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
सुशील मोदी ने कहा कि यह नीतीश कुमार की अग्नि परीक्षा है और देखना यह है कि महागठबंधन सरकार की पुलिस छापामार कर कार्तिकेय कुमार को गिरफ्तार करती है या उन्हें फरार होने का मौका देती है। उन्होंने कहा कि हत्या की नीयत से अपहरण के मामले में कार्तिकेय कुमार के विरुद्ध आरोपपत्र दाखिल होने और हाईकोर्ट से कोई कानूनी राहत नहीं मिलने की जानकारी के बावजूद नीतीश कुमार ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद के दबाव में उन्हें ही नहीं, कई दागियों को मंत्री बनाया।
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि वांछित अभियुक्त कार्तिकेय कुमार को मंत्री बनाने पर सवाल उठाने के कारण लालू प्रसाद ने मुझे झूठा कहा था, लेकिन अदालत ने सच सामने रख दिया।
यह भी पढ़े..