सुनील कुमार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को ‘समाधान यात्रा’ के क्रम में कटिहार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले में विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रही विकास योजनाओं का जायजा लिया. वहीं, इस यात्रा के दौरान माले विधायक महबूब आलम समाहरणालय के पास कोढ़ा-कटिहार मुख्य मार्ग बीच सड़क पर ही बैठ कर अपनी ही सरकार के खिलाफ विरोध करने लगे. उन्होंने पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया.

सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा को लेकर जिले में प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त किए गए थे. इस दौरान पुलिस काफी एक्टिव दिख रही थी. वहीं, इस दौरान माले विधायक महबूब आलम के ड्राइवर को गाड़ी साइड करने को लेकर पुलिस से कहासुनी हो गई थी. इससे विधायक महबूब आलम गुस्सा गए और कोढ़ा-कटिहार मुख्य मार्ग ही बैठ गए और धरना शुरू कर दिया. हालांकि थोड़ी ही देर में विधायक ने विरोध धरना खत्म कर दिया. इससे पुलिस के अधिकारियों को जरूर राहत मिली होगी.
इस मामले को लेकर महबूब आलम ने बताया कि मैं विधायक हूं मेरी गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी है. पुलिस के अधिकारी राइफल के बल पर ड्राइवर को धमकी दे रहे हैं. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं तो मैं भी विधायक हूं. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को ‘समाधान यात्रा’ के क्रम में कटिहार जिले में विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रही विकास योजनाओं का जायजा लिया. यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत दिघरी में राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत शेड्नेस में संरक्षित जैविक खेती का जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित कई मंत्री और अधिकारी मौजूद थे.