कटिहार : जनादेश से विश्वासघात पर पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद बैठे धरने पर

कटिहार

बीपी डेस्क। जनादेश से विश्वासघात के आरोप पर भाजपा आज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं, इस दौरान पूर्व उप-मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद अपने गृह जिला कटिहार में समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन में भाग लिया, प्रदर्शन के दौरान उनके खास निशाने पर जदयू रहा।

भाजपा नेताओं ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के दावेदारी सवाल पर इसे “मुंगेरीलाल के हसीन सपने बताते हुए 2024 में मोदी के सामने पीएम के नो वैकेंसी होने की बात कही। पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने इस दौरान जदयू और राजद पर तल्ख तेवर दिखाते हुए कई सवालों के साथ जदयू और राजद को घेरते नजर आए।