Katihar, Rakesh Sharma : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को टाउन हॉल में सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्हें सैलून चलाने वाले एक व्यक्ति की बात काफी अच्छी लगी थी. उस व्यक्ति ने कहा था कि लालू और नीतीश कुमार के राज में कोई अंतर नहीं है. दोनों के समय में जनता की हजामत हो रही है. लालू राज में अपराधियों का बोलबाला है तो नीतीश कुमार के राज में अधिकारियों का बोलबाला है.

इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि वो आज कुछ घंटों के लिए कटिहार आए हैं. कल वो बेगूसराय में थे. अब पूर्णिया जा रहे हैं. दो अक्टूबर से वो पदयात्रा करने वाले हैं. गांधी आश्रम चंपारण से पदयात्रा की शुरुआत होगी. इसके जरिए बिहार के हर शहर, हर प्रखंड और ज्यादातर पंचायतों तक जाने के लिए वह खुद पैदल चलेंगे. करीब-करीब 35 सौ किलोमीटर चलकर हर जगह वह पहुंचने का प्रयास करेंगे.
वहीं दूसरी ओर एक सवाल पर कि क्या नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में सक्षम हैं? इस पर पीके ने कहा कि यह तो समय बताएगा. उन्होंने मीडिया से कहा कि पहली बात आप यह समझ लीजिए कि कौन लोग एकजुट हो रहे हैं. अभी एक महीने पहले तक तो नीतीश कुमार बीजेपी के साथ थे. एक महीने पहले तक तो नीतीश कुमार पक्ष में थे तो आज विपक्ष में हैं. उस पर जनता का या पार्टियों का कितना भरोसा है यह तो समय पर ही पता चल पाएगा. उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि एक महीना पहले तक बता रहे थे कि बीजेपी को कोई नहीं हरा सकता है. अब आप बता रहे हैं कि सारे लोग मिलकर हरा सकते हैं.