कटिहार:-10 जनवरी(राजेश कुमार झा) कटिहार जिले के कोढ़ा थानाक्षेत्र के खेरिया गावँ का एक परिवार रात को इटारसी जाने के लिये कटिहार रेलवे स्टेशन निकला था.पूरा गावँ इस परिवार को रात के 9 बजे ऑटो तक छोड़ने पहुंचा था.किसी को क्या मालूम कि इन सबों को पूरा गावँ आखिरी विदाई दे रहा है.तकरीबन आधे घण्टे के बाद परिवार वालों को मनहूस खबर मिलती है.खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया.पूरा गावँ हादसे वाली जगह पर पहुंच गया.बताते चलें कि कोढ़ा थाना क्षेत्र राष्ट्रीय अंतर्गत राजमार्ग 81 पर दिघरी पेट्रोल पंप के निकट ऑटो और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गया.ऑटो और ट्रक में भिड़ंत होने के कारण ऑटो पर सवार दो महिला एक बच्ची समेत कुल सात लोगों की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि सभी मृतक खेरिया पंचायत के पूर्व मुखिया भूपेंद्र ठाकुर व पंकज ठाकुर जो पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत हैं के ही परिवार से हैं.यह सभी परिवार ऑटो पर सवार होकर कटिहार रेलवे स्टेशन एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात्रि तकरीबन 9 बजे खेरिया ग्राम निवासी अरुण ठाकुर उम्र 50 वर्ष, धनंजय ठाकुर उम्र 32 वर्ष, उर्मिला देवी उम्र 45 वर्ष,पल्लवी कुमारी उम्र 25 वर्ष,मुखर्जी लालू,गोलू,सपरिवार मध्य प्रदेश जाने हेतु एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए कटिहार रेलवे स्टेशन जा रहे थे कि इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 81 पर दिघरी पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया और मौके का फायदा उठाकर ट्रक चालक ट्रक लेकर गेड़ाबाड़ी कि और भागने में सफल रहे.
घटना के बाद मृतक का शव सड़क पर जहां-तहां परा हुआ था.मृतक अरुण ठाकुर उम्र 50 वर्ष,धनंजय ठाकुर उम्र 32 वर्ष,उर्मिला देवी उम्र 45 वर्ष, पल्लवी कुमारी उम्र 25 वर्ष, मुखर्जी लालू,गोलू व चालक पप्पू पासवान बताया जा रहा है.घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी कोलासी पुलिस शिविर एवं कोढ़ा थानाध्यक्ष को दी गई.वहीं आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा एन एच 81 पथ पर आगजनी कर विरोध प्रदर्शन करने लगे.ग्रामीणों का मांग था कि सभी मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दी जाए.वही घटना की जानकारी मिलते ही कोलासी पुलिस एवं कोढ़ा थाना अध्यक्ष सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया गया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया गया है.
मृतक के परिजन विक्रम कुमार ठाकुर ने बताया कि मेरा भाई धनंजय कुमार ठाकुर व बहन उर्मिला देवी तथा जीजा अरुण कुमार ठाकुर सपरिवार मध्य प्रदेश जाने हेतु घर से निकले थे और कटिहार जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेन पकड़कर मध्य प्रदेश के लिए रवाना होते मगर भगवान को कुछ और ही मंजूर था की दिघरी पेट्रोल पंप के समीप ऑटो और ट्रक में भिड़ंत हो गया जिस कारण उनके परिवार के छह लोग व एक ऑटो चालक की मौत हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ऑटो पर सवार कुल 8 लोग थे.इसमें एक महिला बची हुई है जिसे इलाज हेतु सदर अस्पताल कटिहार में भर्ती करवाया गया है.आज पूरे गावँ में किसी ने अपना चूल्हा नहीं जलाया.पूरे गावँ में मातम छाया हुआ है.