-इनकम टैक्स गोलंबर से आर ब्लॉक तक गए लोग
-महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष(युवा) जय सिंह राठौड़ कर रहे थे नेतृत्व
स्टेट डेस्क/पटना। पहले स्वतंत्रा संग्राम के नायक बाबू वीर कुंवर सिंह के प्रपौत्र बब्लू के हत्या के विरोध में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से न्याय यात्रा निकाली। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष(युवा) जय सिंह राठौड़ के नेतृत्व में यह यात्रा निकाला गया। यात्रा इनकम टैक्स गोलंबर से वीरचंद पटेल पथ होते हुए ब्लॉक तक गया। फिर वापस इनकम टैक्स गोलंबर आया। महासभा के कार्यकर्ता कुंवर सिंह के प्रपौत्र की हत्या में अब तक मांग के अनुसार कार्रवाई नहीं करने से नाराज थे।
जय सिंह राठौड़ का कहना था कि जिस देश व राज्य में राष्ट्र के महानायक का परिवार सुरक्षित नहीं है उसमें आम जनता कैसे खुशहाल होगी। हमने प्रशासन से मांग की थी कि चूंकि हत्यारा प्रशासन का भी अंग रहा है। ऐसे में उसकी दिवंगत बब्लू के मां के सामने परेड कराया जाए ताकि केस पुख्ता हो। हमने मामले में स्पीडी ट्रायल और हाईकोर्ट के निगरानी में सीबीआई जांच की भी मांग की थी। लेकिन उसे भी अब तक पूरा नहीं किया गया। एक तरफ राज्य में बाबू वीर कुंवर सिंह पर बड़े-बड़े कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है और दूसरी तरफ उनके परिवार के लोगों को ही न्याय नहीं मिल पा रहा है।
उनके साथ ही जुल्म और ज्यादती हो जा रही है। जय सिंह राठौड़ ने कहा कि मेरी मांग है कि हत्यारे को फांसी की सजा दी जाए। यदि मांग नहीं मानी गई तो देश और राज्य भर में आंदोलन होगा। वीर कुंवर सिंह अखिल भारत के नायक हैं, किसी वर्ग विशेष के नहीं। न्याय यात्रा में मनोज सिंह, अमित सिंह, धीरज सिंह (बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा), विनय पाठक, आदर्श रंजन, चंदन सिंह चौहान आदि शामिल हुए।
यह भी पढ़े..