DESK : वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने मुजफ्फरपुर जिले में कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है. वाआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने भूमिहार समाज से आने वाले नीलाभ कुमार को प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया है. नीलाभ कुमार को टिकट देने के बाद इस बार कुढ़नी में बीजेपी और जेडीयू दोनों का खेल बिगाड़ने की योजना बना ली है.
ऐसा कहा जा रहा है कि वीआईपी पार्टी के प्रत्याशी नीलाभ कुमार अब कुढ़नी में सहनी और कुशवाहा जाति के मतदाताओं की संख्या भी बहुत है. ऐसे में नीलाभ महागठबंधन के वोट बैंक में भी बड़ा सेंध लगा सकते हैं. राजनीति के जानकारों का मानना है कि मुकेश सहनी ने यहां बड़ा दांव खेलकर बीजेपी और महागठबंधन दोनों की टेंशन को बढ़ा दिया है.
बता दें कि नीलाभ कुमार चार बार विधायक रह चुके साधु शरण शाही के पोते हैं. शाही चार बार के विधायक रहे थे और कुढ़नी से वर्ष 1990 में भूमिहार जाति से जीतने वाले आखिरी विधायक रहे. चूंकि नीलाभ कुमार भूमिहार समाज से आते हैं. सियासी जानकारों का कहना है कि भूमिहार जाति बीजेपी का कोर वोटर माना जाता है.
बता दें कि कुढ़नी विधानसभा सीट पर आगामी 5 दिसंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी. जबकि नामांकन की अंतिम तिथि 17 नवंबर है, वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. बताते चलें कि राजद विधायक अनिल सहनी को एलटीसी घोटाले में सजा होने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी. इस वजह से यह सीट खाली हुई थी. जिस पर अब उपचुनाव होने वाले हैं.