kudhni assembly by-election : महागठबंधन आज उम्मीदवार का कर सकता है एलान

ट्रेंडिंग बिहार

Patna, Beforeprint : शनिवार शाम महागठबंधन द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जाना है। कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार के एलान को लेकर हो सकता है। इस दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्धिकी, आलोक मेहता, और कांग्रेस नेता मदन मोहन झा एवं महागठबंधन के सभी दल के वरीय नेता और प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे ।

खबरों के अनुसार इस सीट पर मनोज कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया जा सकता है। यह जदयू के सिंबल पर चुनाव लड़ सकते हैं। ताकि,इससे पुरे बिहार में लव – कुश समीकरण का संदेश मिल सके। बता दे इस सीट पर आगामी 5 दिसंबर को मतदान होना है और मतगणना 8 दिसंबर को होगा। इस सीट पर नॉमिनेशन कि अंतिम तारीख 17 नवंबर है और 18 को नमांकन का जांच किया जाएगा। वहीं, 21 नवंबर तक नाम वापसी का तारीख तय किया गया है।

कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी विधायक अनिल सहनी पर राज्यसभा सांसद रहने के दौरान एलटीसी घोटाले का आरोप लगा था। इस आरोप पर सीबीआई जांच कर रही थी। अनिल सहनी जब राज्यसभा सांसद बने थे तो बिना यात्रा के लाखों रुपये का घोटाला हुआ था। फिलहाल सीबीआई ने जांच के बाद सारे आरोपों को सत्य पाया था। फिर उनकी सदस्यता रद्द की गई।