Kudhni ByPoll : थमा चुनाव प्रचार, डीएम ने कहा शांतिपूर्ण चुनाव की तैयारियां पूरी

ट्रेंडिंग बिहार मुजफ्फरपुर

Kudhni, Beforeprint : शनिवार को कुढ़नी विधानसभा के उपचुनाव का प्रचार थम गया। प्रशासन ने यहां उपचुनाव की  तैयारियां पूरी कर लीं हैं। अब यहां पर पांच दिसंबर को वोट पड़ने हैं। इस बारे में मुजफ्फरपुर के डीएम प्रणव कुमार ने बता कि 5 दिसम्बर को मतदान का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। डीएम प्रणव कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन स्वंतत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित चुनाव सम्पन्न कराने के लिए कटिबद्ध है।

जिला प्रशासन भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों एवं विभिन्न कानूनी प्रावधानों के अन्तर्गत प्रभावकारी चुनाव प्रबंधन के लिये भी कृत संकल्प है। स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित मतदान संपन्न कराने के उद्येश्य से चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही प्रभावकारी निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। विभिन्न कानूनी प्रावधानों के अन्तर्गत की जा रही कार्रवाई तटस्थ, केन्द्रित एवं सार्थक उद्येश्य की प्राप्ति हेतु लक्षित है। प्रभावकारी चुनाव प्रबंधन के दृष्टिकोण से कार्यो का समय पर सम्पादन सुनिश्चित करने के लिये वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में कोषांगों का गठन करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर से सामयिक एवं सूक्ष्म पर्यवेक्षण किया गया है। निर्वाचन के दौरान सरकारी सेवकों को उनके दायित्वों के निर्वहन के लिए पर्याप्त कानूनी शक्तियाँ प्रदत है। चुनाव के दौरान प्रदत शक्तियों का उद्धरण सलंग्न है।