ज्ञानवापी मामले में टिप्पणी करने पर कुणाल पांडे को मिली जान से मारने की धमकी

बिहार भागलपुर

धमकी भरे पत्र में साफ तौर पर लिखा है जिस तरह कन्हैया लाल की मौत हुई है उसी तरह तुम्हें भी अल्लाह के पास भेज दिया जाएगा

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

भागलपुर, बीपी प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के भागलपुर बांका के विभाग सह संयोजक कुणाल पांडे को एक धमकी भरा पत्र मिला है। जिसमें उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या का विरोध सोशल मीडिया पर और अन्य कार्यक्रमों के द्वारा किए जाने को लेकर जान से मारने की धमकी दी गई है।

धमकी भरे पत्र में लिखा गया है कि तुमने ज्ञानवापी मामले में भी टिप्पणी की थी। वही पत्र में साफ तौर पर लिखा गया है कि जिस प्रकार से कन्हैयालाल को हम लोगों ने अल्लाह के पास भेजा है उसी प्रकार तुम्हारा भी सर धड़ से अलग कर तुम्हें भी अल्लाह के पास भेज दिया जाएगा।

वहीं कई तरह की धमकियां पत्र में दी गई है। पत्र भेजने वाले संगठन का नाम भी इसमें दिया हुआ है जिसमें गजाला ए हिंद लिखा हुआ है। वही भेजने वाले ने अपना नाम इफ़रान खान पता माछीपुर गोराडीह लिखा हुआ है। पत्र आज डाक के द्वारा मिला है।

जिसके बाद कुणाल पांडे ने सिटी एसपी से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। वही जांच कर ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग की गई है। वही सिटी एसपी ने भी जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है।