Patna, Beforeprint : बिहार में कुढ़नी विधानसभा सीट को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है अब कुढ़नी उपचुनाव में भी ओवैसी की पार्टी AIMIM भी अपने उम्मीदवार की घोषणा की तैयारी में है। आज एआईएमएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमान ने प्रत्याशी को उतारने की घोषणा की है। बिहार की बड़ी पार्टी आरजेडी और जेडीयू महागठबंधन के लिए ये फिर से खतरे की घंटी है।
मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में दिसंबर में उपचुनाव है। AIMIM का दावा है कि कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में उनका वोट बैंक है. महागठबंधन की बड़ी पार्टियों को मात देने के लिए वह पूरी तरह से तैयारी कर रही। जल्द ही पार्टी प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी। हाल में संपन्न हुए मोकामा और गोपालगंज सीट में एक आरजेडी और दूसरी बीजेपी ने जीत दर्ज की. गोपालगंज में आरजेडी हार गई. फैक्टर ओवैसी की पार्टी बनी. एआईएमआईएम को 12 हजार वोट मिले थे. लगभग आरजेडी का वोट काट लिया. पार्टी की ओर से वहां अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया उम्मीदवार थे. जिनको 12 हजार वोट मिले. ऐसे में पार्टी ने कुढ़नी में भी अपना कैंडिडेट उतारने का फैसला किया है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उपचुनाव परिणाम आने के वक्त ओवैसी को बीजेपी की बी टीम कहा था. गोपालगंज में आरजेडी के मोहन गुप्ता को बीजेपी की कुसुम देवी ने 2,281 वोटों से हराया था. इसके बाद सियासी गलियारों में हलचल रही। अब फिर से कुढ़नी में तेजस्वी का खेला एआईएमआईएम के उम्मीदवार बिगाड़ सकते हैं। बता दें कि मुजफ्फरपुर की कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव की अधिसूचना 10 नवंबर को जारी होगी। 17 तक नामांकन है. 18 और 21 नवंबर को नामांकन वापसी का डेट। वहीं पांच दिसंबर को मतदान होगा जिसकी आठ दिसंबर को काउंटिंग होगी. यहां पूर्व में आरजेडी के अनिल कुमार विधायक थे। एलटीसी घोटाले में नाम आने के कारण उनकी विधायिकी चली गई।