प्रवासी सम्मान दिवस समारोह के दूसरे दिन लखीसराय जिला के प्रवासी ऑनलाइन एवं भौतिक माध्यम से जिला प्रशासन से जुड़े

लखीसराय

डेस्क। आज दिनांक 10.01.2025 के अपराह्न 4:00 बजे से समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में प्रवासी सम्मान दिवस समारोह के दूसरे दिन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र के संबोधन से हुआ। आज दूसरे दिन भी लखीसराय जिला के प्रवासी ऑनलाइन एवं भौतिक माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम से जुड़े।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

लखीसराय जिले के धरोहर यथा – रेलवे स्टेशन लखीसराय, क्यूल ब्रिज, लखीसराय संग्रहालय की जीवन्त कलाकृतियां, शहीद द्वार, किऊल नदी, सतसंडा पहाड़, अशोक धाम इत्यादि को पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया एवं लघु वीडियो के माध्यम से लखीसराय गांव के इतिहास को प्रदर्शित किया गया।

01 सर्वप्रथम श्री मृणाल माधव ने जिला प्रशासन का ध्यान श्रृंगी ऋषि धाम में नागरिक सुविधाओं यथा शौचालय की व्यवस्था की ओर आकृष्ट कराया। इन्होंने लखीसराय जिला में पर्यटन की संभावना एवं खेल कूद की संभावना पर बल दिया। इन्होंने बताया कि जिले में बैडमिंटन खेल की काफी संभावना है।

02 डॉक्टर विनोद चौधरी, अमेरिका से जुड़ते हुए स्वास्थ्य के क्षेत्र एवं नागरिक सुख सुविधाओं को विकसित करने के लिए मदद की पेशकश की।

03 श्री नागमणि, अमेरिका से जुड़े। इन्होंने अपने जन्म स्थान की महत्ता के बारे में बताया। साथ ही बताया कि माता-पिता के आशीर्वाद और कर्मों के कारण ही वह इतने अच्छे जगह पर पहुंच पाए हैं।

04 सीमा कुमारी, आगरा से जुड़े।
इन्होंने लखीसराय स्टेशन और साफ सफाई रखने हेतु जिला प्रशासन से अपीलकी है। इन्होंने यह भी बताया कि महिला शिक्षा आज के जमाने में बहुत ही जरूरी है। इससे नारियों को आत्मनिर्भरता प्राप्त होती है।

05 श्री विकास कुमार, पश्चिम बंगाल से जुड़े। उन्होंने जिला प्रशासन से नागरिक सुख सुविधाओं को बढ़ावा दें हेतु अपील किया है। शहर में पार्क की व्यवस्था एवं साफ सफाई पर ध्यान देने हेतु अपील किया है

06 श्री रवि शंकर, अमेरिका से जुड़े। इन्होंने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि आज के जमाने में हमें पर्यावरण एवं वृक्षारोपण पर ध्यान देना है। इन्होंने यह भी कहा कि लोगों के अंदर साइबर सिक्योरिटी से संबंधित जानकारी होनी चाहिए जिससे कि लोग डिजिटल फ्रॉड से बच सकते हैं।

07 श्री हरिप्रसाद, कोलकाता से जुड़े। इन्होंने जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया है। कहां किया कार्यक्रम उन्हें काफी अच्छा लगा। जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित होकर वे भाव विभोर हो गए।

कार्यक्रम में अपर समाहर्ता श्री सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त श्री सुमित कुमार, कार्यक्रम के नोडल श्री शशि कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सुश्री नीना नैंसी मुर्मू, निर्देशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण श्री नीरज कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्री मृणाल रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री विनोद प्रसाद, सभी अंचल अधिकारी एवं आगंतुक अतिथिगण उपस्थित रहे।