किडनी के इलाज के लिए सिंगापुर रवाना हुए लालू यादव

ट्रेंडिंग बिहार

Patna, Beforeprint : मंगलवार की शाम राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने किडनी के इलाज के लिए सिंगापुर रवाना हो गये। लालू यादव आज शाम दिल्ली से परिजनों के साथ-साथ पार्टी नेताओं और सेवकों की टीम के साथ सिंगापुर के लिए रवाना हुए।

इलाज के सिलसिले में सिंगापुर में लंबे समय तक भी रहना पड़ सकता है लिहाजा सारी तैयारी के साथ रवानगी होगी। सूत्रों के अनुसार इलाज कराने जा रहे लालू प्रसाद यादव के साथ 6 लोग सिंगापुर जा रहे हैं. उनके परिवार से राबड़ी देवी के साथ साथ बड़ी बेटी मीसा भारती सिंगापुर के लिए रवाना हुए। वहीं, राजद नेता और विधान पार्षद सुनील सिंह के साथ साथ लालू यादव के करीबी माने जाने वाले सुभाष यादव भी साथ हैं।

सोमवार की शाम तेजस्वी यादव ने बताया कि लालू प्रसाद यादव को किडनी की समस्या है। दिल्ली के एम्स के डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक वे दवा ले रहे हैं. लेकिन सिंगापुर में किडनी की बीमारियों के इलाज का दुनिया में सबसे बेहतर इंतजाम है। लालू प्रसाद यादव वहां डॉक्टरों से संपर्क करेंगे। लालू यादव को डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह नहीं दी है।