स्टेट डेस्क/ पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पटना पहुँच चुके हैं और उनका जोरदार स्वागत किया गया। बिहार में बनी महागठबंधन की सरकार को लेकर समर्थकों ने उन्हें बधाई भी दी। बता दें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद लालू प्रसाद पहली बार पटना पहुंचे हैं।
बड़ी बेटी मीसा भारती के साथ वे दिल्ली से पटना पहुंचे हैं। समर्थकों ने अपने नेता लालू प्रसाद यादव का जोरदार स्वागत किया और बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। राबड़ी आवास के बाहर भी लालू को चाहने वाले पहले से मौजूद थे और अपने नेता की एक झलक पाने को आतूर दिख रहे थे। लालू अपने समर्थकों को देख खुश थे। वही इस दौरान राबड़ी आवास के बाहर जुटे समर्थकों ने भी नई सरकार के गठन को लेकर राजद सुप्रीमों को बधाई दी।
इससे पहले दिल्ली में लालू प्रसाद ने राजद कोटे के मंत्रियों पर उठाए जा रहे सुशील मोदी के सवाल पर कहा कि वो झूठे हैं। मंत्रियों के बारे में लालू प्रसाद ने कहा कि ऐसा कोई मामला नहीं है, सब गलत बात है। 2024 के चुनावों के बारे में पूछे जाने पर राजद प्रमुख ने कहा कि हमें तानाशाही सरकार को हटाना है। मोदी को हटाना है। इधर, माना जा रहा कि भाजपा का रथ रोकने में एक बार फिर से लालू प्रसाद की बड़ी भूमिका रही।
गौरतलब है कि तबीयत खराब होने की वजह से लालू यादव को एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया था। जहां एम्स में इलाज के बाद स्वस्थ होकर लालू प्रसाद यादव अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के साथ आज पटना लौंटे हैं। वहीं 10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।