लालू यादव का अमित शाह पर हमला, बोले – बिहार में बीजेपी के सत्ता से बेदखल होने के बाद पगला गए हैं

ट्रेंडिंग बिहार

Patna, Beforeprint : शनिवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव स्वास्थ्य संबंधी कारणों से दिल्ली पहुंचे है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोलते हुए लालू ने कहा है कि बिहार में बीजेपी के सत्ता से बेदखल होने के बाद अमित शाह पगला गए हैं। केंद्र से सत्ता जाने के डर से वे बिहार का दौरा कर रहे हैं और जंगलराज का राग अलाप रहे हैं।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

लालू ने कहा कि महागठबंधन के सभी दल एकजुट हैं और विपक्षी एकता को लेकर वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कल सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री के सीमांचल दौरे पर हमला बोलते हुए लालू ने कहा कि अमित शाह बिल्कुल पगलाए हुए हैं। बिहार से उनकी सरकार का सफाया हो गया है और 2024 में पूरे देश से बीजेपी का सफाया हो जाएगा।

बिहार में जंगलराज के सवाल पर लालू ने कहा कि अमित शाह जब गुजरात में थे तो वहां जंगलराज था। अमित शाह जो 2024 और 2025 में सरकार बनाने का दावा करते फिर रहे हैं लेकिन समय आने पर उन्हें सब पता चल जाएगा।

यह भी पढ़े..