सुपौल/बीपी प्रतिनिधि। सुपौल में क्षेत्रीय भ्रमण करने के क्रम में पहुँचे जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव विपक्ष को आड़े लेकर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
शराब माफिया, गांजा माफिया, बालू खनन माफिया, क्राइम माफिया सभी का खाकी एवं खादी से नाता जुड़ा हुआ है। इसीलिए दिन-प्रतिदिन आम लोगों को तो छोड़िए सत्ता से जुड़े लोग भी सुरक्षित नहीं हैं। सत्ता में भी बैठे लोगों द्वारा बताया जाता है की कोई किसी का सुनने वाला नहीं है।
चुनाव लड़ने के लिए सत्ता के लोग माफियाओं को टिकट देते हैं। जिस देश में माफियाओं को चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिलता हो आप सोच सकते हैं कैसे हमारे देश या राज्य का विकास होगा? अपराध से जुड़े लोग नहीं कभी अच्छा सोच सकते हैं, नहीं कभी अच्छा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें…