लीचीपुरम उत्सव समिति सितंबर माह में बड़े स्वास्थ्य कैंप का करेगा आयोजन : सुदिष्ट नारायण

बिहार मोतिहारी

मोतिहारी, राजन द्विवेदी। सितंबर माह में एक बड़ा स्वास्थ्य शिविर लीचीपुरम उत्सव समिति के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। साथ ही समिति के रजिस्ट्रेशन के बाद छात्रों को स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से लाभान्वित करने के लिए एक विशेष कार्य योजना बनाई जा रही है। इस कार्य को अभिलंब ही मूर्त रूप दिया जाएगा। उक्त बातें रविवार को मेहसी प्रखंड के चिंतामणपुर में लीचीपुरम उत्सव समिति के सदस्यता अभियान को संबोधित करते हुए महासचिव सुदिष्ट नारायण ठाकुर ने कही।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

उन्होंने कहा कि सितंबर माह में दो बड़ा हेल्थ कैंप आयोजित किया जाएगा, जिसमें आंख के चिकित्सक के अलावा अच्छे फिजीशियन, दंत चिकित्सक एवं चर्म रोग विशेषज्ञ रहेंगे। जो लोगों की जांच करेंगे। मोतियाबिंद से ग्रसित रोगियों को मुफ्त ऑपरेशन की व्यवस्था दी जाएगी। साथ ही डायबिटीज, हाइपरटेंशन, हाई ब्लड प्रेशर, चर्म रोग से जुड़ी परेशानियों की भी शिविर में जांच की जाएगी। समिति इस बात की व्यवस्था करेगी की रोगियों को दवा भी आसानी से मिल सके।

इस शिविर में मेहसी प्रखंड क्षेत्र के कई गांव के रोगियों की जांच की जाएगी। दूसरी शिविर बूढ़ी गंडक नदी के उस पार किसी गांव में आयोजित की जाएगी। इसके लिए समिति के पदाधिकारीगण उक्त क्षेत्र के लोगों से मिलकर स्थल का चयन करेंगे। चिकित्सकों के सहयोग के लिए सिविल सर्जन एवं स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारियों को लिखा जाएगा। सदस्यता अभियान लगातार जारी रहेगा।

समिति का लक्ष्य है कि कम से कम 300 लोगों को इसका सदस्य बनाया जाए। इस अवसर पर लोगों को लीचीपुरम फ्रुटेग्रो एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी का सदस्य बनने का भी सुझाव दिया गया, ताकि वे कृषि के क्षेत्र में समुन्नत हो सके। अध्यक्षता मनोज मेहसवी, राकेश कुमार, चंद्र भूषण कुशवाहा, कमलेश चौरसिया, वीरेंद्र प्रसाद, अनूप कुमार, शंकर यादव, टुनटुन कुमार, बाला ल‌‌खिंदर यादव, सूरज कुमार, दीप नारायण प्रसाद यादव, नितेश कुमार, रवि कुमार, बद्री नारायण प्रसाद, मुस्ताक आलम विस्फोट मुखिया, संत कुमार, मोहम्मद हुसैन, मनोज कुमार, राम एकबाल चौरसिया सहित अन्य लोग मौजूद थे।