सरकार के चाहने भर से शराबबंदी नहीं हो सकती, आम जनता को जागरूक होना हो : उपेंद्र कुशवाहा

ट्रेंडिंग बिहार

Patna, Beforeprint : बिहार में भले ही शराब बंदी लागू है और सरकार इसकी सफलता का बार-बार दावा करती है। वही जेडीयू के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का एक बड़ा बयान सामने आया है। कुशवाहा ने कहा है कि बिहार में शराबबंदी असफल है और सरकार के चाहने भर से शराबबंदी नहीं हो सकती। अगर मैं शराबबंदी के सफल होने का दावा करूं तो यह गलत होगा। यही नहीं कुशवाहा ने यह भी कहा है कि इसके लिए आम जनता को जागरूक होना होगा।

उपेंद्र कुशवाहा ने सरकार की तरफ से शराबबंदी को लेकर किए जा रहे दावों की हकीकत जिस तरह बयां की है वह बताने को काफी है कि नीतीश के दावे किस कदर खोखले हैं। राज्य में शराब बंदी लागू किए वर्षों बीत चुके हैं. इसके बावजूद हर जगह शराब मिल रही है और अब सत्ताधारी दल जनता दल यूनाइटेड के बड़े नेता भी इस बात को कबूल रहे है। बता दे उपेंद्र कुशवाहा बुधवार को वैशाली के दौरे पर थे। इसी दौरान उनसे शराबबंदी की सफलता को लेकर सवाल किया गया।

बता दें कि इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी 2 दिन पहले दिल्ली में शराबबंदी को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून के तहत जो लोग वाटर पीते हैं उन्हें पकड़ा जाए। बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर नीतीश कुमार का स्टैंड एक तरफ है और बाकी घटक दलों के नेताओं की राय अलग है।

यह भी पढ़े…