डेयरी प्रोडक्ट्स ढोने वाली गाड़ी से शराब बरामद, नगर थाना को मिली कामयाबी

बिहार बेगूसराय

बेगूसराय : बिहार में शराबबंदी को सख्ती से लागू करने पर आमादा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नगर थाना पुलिस ने सुधा डेयरी के प्रोडक्ट्स को ढोने वाली गाड़ी से 100 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है। दरअसल शराब तस्करी के विरुद्ध पुलिस व्दारा मुहिम सख्त करने के बाद तस्करों ने भी नये तरीके अपनाने शुरू कर दिए हैं, लेकिन पुलिस भी उतनी ही सक्रिय दिखाई दे रही है।

नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि हर्रख मोहल्ले में सुधा डेयरी के वाहन से शराब की खेप लायी गई है। इस सूचना पर पुलिस ने आज अल सुबह छापेमारी की जहां से सुधा डेयरी के वाहन को शराब सहित जब्त किया गया। दूध वाहन में कैरेट में शराब की बोतल रखी हुई थी साथ ही कैरेट से छुपा कर वाहन के अंदर विदेशी शराब की कार्टून रखी गई थी।

नगर थाना पुलिस वाहन को थाना लाया और शराब कार्टून को वाहन से उतारकर थाना में रखी है। एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि 931 लीटर शराब पकड़ा गया है। इसके साथ ही दो तस्करों को भी मौके से दबोच लिया गया है। जिसका नाम दानिश व अमन है। उन्होंने बताया कि गाड़ी मालिक व चालक की खोज की जा रही है।

इधर सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों के मोबाइल चैट को खंगालने में पुलिस जुट गई है। व्हाटऐप चैट से कई तस्करों के नाम का खुलासा होने की संभावना है।बताया जाता है कि सुधा डेयरी कांटेक्ट पर गाड़ी लेती है जिससे दूध व दूध के प्रोडक्ट्स की ढुलाई की जाती है। कांटेक्ट के बाद वाहन मालिक गाड़ी को सुधा प्रोडक्ट्स के साथ इस तरह पेंट्स करता है कि दूर से ही दिख जाय कि यह डेयरी की गाड़ी है।

आमतौर पर पुलिस इस गाड़ी को नहीं रोकती है, क्योंकि विलंब होने पर दूध के खराब का खतरा रहता है। इसी का फायदा शराब तस्कर गाड़ी मालिक की सांठगांठ से उठाने लगे हैं। गौरतलब हो कि दो माह पूर्व जिले के बलिया थाना क्षेत्र में भी सुधा डेयरी के अनुबंधित गाड़ी से विदेशी शराब की खेप पकड़ी गई थी।

यह भी पढ़े…