madhepura call girl : शिवदीप लांडे है तो जरूर न्याय होगा, 36 घण्टे हुए पूरे, डीजीपी मुख्यालय पर सबकी नजर

पूर्णियाँ बिहार

Purnia, Rajesh Kumar Jha : मधेपुरा कॉल गर्ल प्रकरण पर 36 घण्टे की मियाद पूरी हो चुकी है. इस प्रकरण पर सभी लोग रिजल्ट का इंतजार कर रहे है. कारवाई होगी या लीपापोती, इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चे हो रहे है. बताते चलें कि बिहारियों के बीच शिवदीप लांडे की एक अलग ही छवि है. बिहारियों को ये विश्वास है कि ये आदमी न गलत होने देगा और न गलत को बर्दास्त करेगा और न ही बढ़ावा देगा.

अब देखना ये है कि शिवदीप लांडे लोगों के भरोसे को कायम रख पाते है या नहीं. बताते चलें कि मधेपुरा डीएसपी हेडक्वार्टर अमरकांत चौबे के सरकारी आवास से एक कॉल गर्ल एक मोबाइल चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया था. मामला उजागर तब हुआ जब सहरसा डीआईजी शिवदीप लांडे ने एसपी मधेपुरा के मोबाइल पर फोन किया था. जब एसपी मधेपुरा का मोबाइल स्विच ऑफ बताया तो डीआईजी लांडे ने मोबाइल का लोकेशन लिया और मोबाइल को एक कॉल गर्ल रैकेट चलाने वाली महिला के पास से बरामद किया.

तब महिला ने सारी बाते डीआईजी शिवदीप लांडे को सारी बातें बताई.जिसका वीडियो किसी ने पब्लिक डोमेन में डालकर मामले को वायरल कर दिया. आनन-फानन में डीआईजी लांडे ने 36 घण्टे के अंदर मामले कि जांच कर पूरी रिपोर्ट मांग ली. अब 36 घण्टे पूरे हो गए. सबकी नजर शिवदीप लांडे पर टिकी हुई है. लोगों को देखना है कि डीएसपी पर कोई कारवाई होगी या सिर्फ लीपापोती.