अशोक “अश्क” बिहार के मधुबनी जिले की पुलिस को अपराध नियंत्रण अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जिले में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान 540 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी संख्या में अवैध हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। मधुबनी पुलिस ने अभियान के दौरान चार देसी कट्टे, चार देसी पिस्टल और 19 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा 6,013 लीटर अंग्रेजी शराब, 580 बोतल नशीली दवा, और 15 किलो गांजा भी जब्त किया गया है।
पुलिस ने खुटौना थाना क्षेत्र में एक मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है, जिससे अवैध हथियारों की तस्करी पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस ने जांच के दौरान 42 हजार रुपये के जाली नोट भी बरामद किए हैं। विशेष चेक पोस्ट बनाकर की गई जांच में 70 मोटरसाइकिल और 14 चारपहिया वाहन जब्त किए गए हैं।
मधुबनी पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि जिले में अपराध नियंत्रण के लिए जनवरी महीने से विशेष अभियान चलाया गया है। एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीमों ने विभिन्न इलाकों में कार्रवाई की। इस दौरान 540 फरार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में 20 जनवरी को हुई 50 हजार रुपये की छिनतई की घटना का भी चार दिनों में खुलासा कर लिया गया।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन की मदद से अपराधियों को शहीद चौक से गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। जिले के संवेदनशील स्थानों पर चेक पोस्ट बनाकर नियमित जांच की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पुलिस की यह मुहिम अपराधियों के बीच भय का माहौल बनाए रखने और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जारी रहेगी। मधुबनी पुलिस की इस सफलता ने जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।