Madhubani : सभी इलाकों में स्वच्छ पेय उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास विभाग द्वारा किया जा रहा है- मंत्री ललित यादव

मधुबनी

Phulparas/Madhubani, Birendra Dutta। सूबे के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित यादव ने बताया है कि ग्रामीण अथवा शहरी इलाकों में जन-जन तक स्वच्छ पेय उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास विभाग द्वारा किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि अधिकारियों को भी उक्त संदर्भ में ताकीद करते हुए कहा गया है कि काम करने की पुरानी पद्धति को छोड़कर वे अपने कार्यों के प्रति सजग और कर्त्तव्यनिष्ठ बने तथा जलापूर्ति की तमाम योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से करें।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

जलापूर्ति में आये क्षणिक समस्याओं का निदान तुरंत करे ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो पाये। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री अरड़िया से दरभंगा लौटने के क्रम में फुलपरास के लोहिया चौक पर महागठबंधन के कार्यकर्त्ताओं से मुखातिब थे। लोहिया चौक पर पेय जल की समस्या की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल एक चापाकल वहां लगाने का निर्देश मौके पर उपस्थित विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया।

साथ ही चार यूनिट अन्य चापाकल भी विभिन्न जगहों के लिए कार्यकर्त्ताओं की मांग पर स्थापित करने का आदेश विभागीय अधिकारी को दिया। मंत्री ने कहा कि महागठबंधन की सरकार राज्य की जनता के विकास के लिए संकल्पित है तथा शीघ्र ही लोगों को विकास दिखने भी लगेगा। उन्होंने चौक पर स्थापित लोहिया जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। कार्यकर्त्ताओं ने मंत्री का स्वागत भी फूल मालाओं से किया।

मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता देव नारायण यादव,डा. धनवीर यादव,फूलहसन अंसारी,चंद्रजीत यादव,उमेश यादव,चंद्र नारायण यादव,गुलाब कांत यादव,गुंजन राम,रामाशीष यादव,तेतर यादव,इंद्रदेव प्रसाद,लाल बाबू सुरेश कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।