सीतामढ़ी/रविशंकर सिंह। डीएम सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स (स्वास्थ्य) की बैठक समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में आयोजित की गई। बैठक में आगामी 27 फरवरी से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान, कोविड टीकाकरण, कालाजार, जेई एवम एईएस एवम नियमित टीकाकरण को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने पल्स पोलियो अभियान के समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि अभियान के दौरान सभी बीडीओ प्रतिदिन संध्या ब्रीफिंग अनिवार्य रूप से करेगे।
उन्होंने कहा कि संध्या ब्रीफिंग में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारी पर करवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि माइक्रो प्लान के आलोक में सभी तैयारियां अभी से ही पूरी कर ले। डियूलिस्ट हरहाल में अपडेट कर ले। उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारी स्वास्थ्य इसकी सतत मॉनिटरिंग करेगे। स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियो को नियमित रूप से अस्पतालों का निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आपके कार्यो का हर हाल में सकारात्मक परिणाम दिखाई पड़नी ही चाहिये।
नियमित टीकाकरण के समीक्षा के क्रम में कहा कि पूरी प्राथमिकता के साथ इसके लक्ष्य को प्राप्त करना सुनिश्चत करे। सबसे निम्न प्रदर्शन सुप्पी 31% एवम बथनाहा का 51 % पाया गया। उन्होंने खराब प्रदर्शन करने वाले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियो को फटकार लगाते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य है, उनके स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह से संवेदनशील बने। उन्होंने कहा कि जेई एवम एईएस (चमकी बुखार) को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू कर दे, साथ ही इसको लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाए।
उन्होंने कहा कि ससमय इलाज के द्वारा हम पूर्ण रूप से इसे नियंत्रित कर सकते है। उन्होंने कहा कि अधिक उमस एवम गर्मी में चमकी बुखार का ज्यादा खतरा रहता है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अभी से ही सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपने अपने संबधित आशा, एएनएम, आदि के माध्यम से चमकी बुखार से लोगो को जरूर जागरूक करें। उन्होंने कहा कि पीड़ित बच्चे का समय इलाज शुरू कर देने पर बच्चे की जान बचाई जा सकती है।
चमकी बुखार को लेकर क्या करे एवम क्या नही करे से संबधित बातों को आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका, आशा एवम जीविका दीदियां अपने-अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार करे। उन्होंने कोविड टीकाकरण को लेकर भी विस्तृत समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि तीसरा प्रीकॉशन डोज के लक्ष्य को तेजी के साथ पूर्ण कर।
वरीय नागरिकों को प्रीकॉशन डोज़ में खराब प्रदर्शन को लेकर परिहार, मेजरगंज एवम चौरौत के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को चेतावनी देते हुए इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हर हाल में शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करे। उक्त बैठक मे सिविलसर्जन सुरेश चंद्र लाल, डीपीआरओ परिमल कुमार ,डॉ आरके यादव, डॉ सुधा चंद्रा, डीआईओ, डीपीओ आईसीडीएस सहित कई वरीय अधिकारी, सीडीपीओ,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें…