मोतिहारी/राजन दत्त द्विवेदी। बार काउंसिल ऑफ इंडिया दिल्ली भवन में रविवार को आल इंडिया बार काउंसिल चेयरमैन का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें मनन कुमार मिश्रा फिर से निर्विरोध चेयरमैन चुने गए। श्री मिश्रा इस पद पर छठे बार चुने गए हैं। उनके चेयरमैन बनाने पर जिला सहित पूरा बिहार गौरांवित है। बिहार स्टेट बार कौंसिल ऑफ पटना के को-चेयरमैन राजीव कुमार द्विवेदी उर्फ पप्पू बाबू ने कहा कि आज का दिन हम अधिवक्ताओं व बिहार वासियों के लिए गौरव की बात है।
श्री मिश्रा ने बार कौंसिल ऑफ इंडिया के छठी बार चेयरमैन बनकर विश्व कृतिमान स्थापित किए हैं। बताते चलें कि गोपालगंज निवासी श्री मिश्रा 16 अप्रैल 2012 को बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन पद पर पहली बार चुने गये। उसके बाद लगातार चेयरमैन चुने जाते रहे हैं। श्री मिश्रा का छठा सत्र 16 अप्रैल 2022 से शुरू होगा जो 16अप्रैल 2025 तक चलेगा। श्री मिश्रा के पिता जी गोपालगंज के जाने माने अधिवक्ता थे।
इनका आवासीय मकान गोपालगंज के लॉयर कालोनी में अवस्थित है। उनके चेयरमैन चुने जाने पर जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष कमाख्या नारायण सिंह, महासचिव डा. नरेंद्र देव, पूर्व महासचिव कन्हैया कुमार सिंह, वरीय अधिवक्ता सत्यनारायण गिरि , नरेंद्र मिश्र,मोहन ठाकुर, ब्रजनंदन प्रसाद उर्फ लल्लू बाबू, दिनेश्वर प्रसाद, मनोज कुमार तिवारी, रामबाबू सिंह, अनिल सिंह, सुरेश चौधरी, मो. शहाबुद्दीन, तेजनारायन चौधरी आदि अधिवक्ता गणों ने बधाई दी हैं।
यह भी पढ़ें…