पूर्णिया, बीपी प्रतिनिधि। पांच नदियों से घिरा पूर्णिया का बायसी अनुमंडल के कई गांव में बाढ़ में दस्तक दे दी है. बाढ़ के कारण हजारों लोग परेशान हैं. कहीं सड़कों पर पानी है तो कहीं लोगों के घरों में पानी घुस गया है. लोगों को खाना-पीना तक नहीं मिल रहा है । बायसी प्रखंड के सुगवा महानंदपुर और पुरानागंज में बाढ़ ने भीषण तबाही मचाई है. डंगराहा से सुग्बा महानंदपुर जाने वाली सड़क पर पुरानागंज और सुगवा महानंदपुर में तीन जगहों पर पानी भरा है. सुग्वा महानंदपुर के मुखिया इंजीनियर राशिद ने कहा कि करीब 3000 घरों में पानी घुस गया है.
लोग बेहाल हैं. प्रशासन द्वारा अब तक कम्युनिटी किचन नहीं चलाया गया है. कुछ जगह सड़के कट गई है. जिस कारण आवागमन भी प्रभावित हुआ है. इस इलाके में नाव भी नहीं है. कहीं भी आने जाने में भी लोगों को परेशानी हो रही है. वही बायसी के एसडीएम कुमारी तोसी ने कहा कि बायसी अनुमंडल में कई पंचायतों में पानी घुसा है.
यहां महानंदा, कनकई, परमाण, बकरा नदी मैं बाढ़ आ गया है. जिस कारण कई पंचायतों में पानी फैल गया है. उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों में कम्युनिटी किचन खोला जा रहा है. लोगों को ऊंचे स्थलों पर लाने का प्रयास किया जा रहा है.