स्टेट डेस्क/पटना। मुसलमान समुदाय से मतदान का अधिकार छीन लेने जैसा संविधान विरोधी व नफरत फैलाने वाले बयान देने वाले मधुबनी से बिस्फी से भाजपा विधायक हरभिूषण ठाकुुर बचौल की विधानसभा सदस्यता तत्काल रद्द होनी चाहिए। हमारी पार्टी विधानसभा सत्र के दौरान इस मांग को प्रमुखता से उठाएगी। यह बात भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल ने कही।
कहा कि भाजपा-आरएसएस के लोग लगातार इस देश में अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ नफरत का माहौल बनाने में लगे हुए हैं। अभी हाल ही में समस्तीपुर में खलील रिजवी की माॅब लिंचिंग इसका सबसे ताजा उदाहरण है। हिजाब को लेकर पूरे देश में मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है। बिहार में भी एक मुस्लिम महिला को विगत दिनों हिजाब को लेकर प्रताड़ित किया गया।
भाजपा-आरएसएस के लोग इस बात को अच्छी तरह से याद रखें कि देश की आजादी में हिंदु-मुसलमानों की बराबर की भागीदारी रही है। साझी शहादत व साझी विरासत की परंपरा पर इस प्रकार के हमले को यह देश कभी स्वीकार नहीं करेगा। यदि आजादी की लड़ाई में किसी का कोई योगदान नहीं था, तो वह आरएसएस का है, जो अपने जन्म काल से ही हिंदु-मुस्लिम के दो अलग-अलग राष्ट्र के सिद्धांत पर चल रहा है।
यह भी पढ़ें…
भारत का संविधान देश के प्रत्येक नागरिक को चाहे वे जिस धर्म, जाति, लिंग या भाषा समूह के हों, एक समान अधिकार प्रदान करता है। इसलिए मुसलमानों से मतदान का अधिकार छीन लेने जैसा बयान दरअसल संविधान पर ही हमला है।