ओले से पटा सड़क और लोगों के घरों की छत, जनजीवन हुआ प्रभावित
स्टेट डेस्क/ पटना : बिहार में मौसम विभाग का पूर्वानुमान सच साबित हुई है। वहीं चंपारण के पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण जिले में गुरुवार की रात से गरज व आंधी के साथ तेज बारिश जहां पूरी रात होती रही। वहीं आज फिर सुबह नौ बजे के बाद तेज आंधी, गरज के साथ वज्रपात और ओलावृष्टि ने लोगों का जनजीवन प्रभावित कर दिया है।
तेज आंधी और बारिश के कारण कई जगहों पर पेड़ गिर गए तो कितने गरीब लोगों के आशियाने की छप्पर तेज आंधी में उड़ जाने की खबर है। हालांकि अभी तक किसी तरह की अनहोनी की खबर नहीं है। जिला प्रशासन ने आंधी और बारिश के दौरान लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील किया है।
यह भी पढ़े…