बिहार : खुद को कमिश्नर का ओएसडी बताकर ठगी करने वाला गिरफ्तार

Local news पटना बिहार

स्टेट डेस्क/पटना। राजधानी पटना की गांधी मैदान पुलिस ने संजय कुमार नाम के एक ऐसे व्यक्ति को पकड़ा है जो खुद को कमिश्नर का ओएसडी बताकर प्रशासन से जुड़े लोगों से ठगी करने की योजना बना रहा था। इसको लेकर संजय ने कई लोगों को फ़ोन भी किया था।

इस संबंध में गांधी मैदान थाना में टाउन डीएसपी ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि नालंदा के सोसराय निवासी संजय कुमार को लेकर शिकायत मिल रही थी कि वह प्रशासनिक अधिकारियों को फोन करके यह कहता था कि अगर उन्हें प्रशासन से जुड़े किसी भी कार्य में परेशानी होती हो तो परेशान व्यक्ति उससे संपर्क करें।

इसके बाद लोगों ने कमिश्नर के कार्यालय पहुँचकर इसकी जानकारी पटना कमिश्नर को दी। इसके बाद आशुलिपिक नवल किशोर शर्मा ने 130/22 के तहत एक मामला गांधी मैदान में थाने में दर्ज कराया। इसके बाद संजय कुमार को तीन मोबाइल और पांच सिम के साथ गांधी मैदान थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें…

https://beforeprint.in/news/bihar-news/milk-production-in-the-state-is-increasing-every-year-parliamentary-affairs-minister/