खनन विभाग के टीम ने पटना व नवादा में छापेमारी कर 50 ट्रैक्टर और तीन जेडी किया जब्त

बिहार

स्टेट डेस्क/पटना। बालू खनन पर रोक के बावजूद बालू के अवैध कारोबार की लगातार शिकायत पर पटना जिला और नवादा जिला में छापेमारी की गई। इसमें 50 से अधिक ट्रैक्टर और 3 जेडी जब्त किया गया हैं। खनन विभाग ने एफआईआर के साथ ही लाखों का जुर्माना लगाया हैं।

खनन विभाग के प्रधान सचिव के आदेश पर नवादा जिले के हिसुआ थाना अंतर्गत गोंदर बिगहा में हो रहे अवैध बालू खनन पर जिला खनन एवं जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने रेड किया। इसमें करीब 26 -32 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया। जबकि पटना हाईकोर्ट ने पूर्व में अवैध बालू खनन पर रोक लगाने का आदेश डीएम नवादा को दिया था। बालू माफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया हैं।

इधर पटना जिले के खनन पदाधिकारी कुमार गौरव के निर्देश पर खनन इंस्पेक्टर धर्मवीर कुमार एवं अन्य ने जिला पुलिस के सहयोग से दानापुर कैंट और बिहटा के मौआर में छापेमारी कर करीब 20 बालू लदे ट्रैक्टर और 3 जेडी को जब्त किया हैं। अवैध बालू कारोबार में जुड़े कई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गया हैं।

यह भी पढ़े..