Patna, Beforeprint : डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के जन्मदिन के मौके पर कल नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया, विपक्ष लगातार सीएम पर हमलावर है। वही अब बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब काम मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हो रहा है तो श्रेय भी मुख्यमंत्री को ही जाएगा।
बीजेपी के घोटाले वाले बयान पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बीजेपी की उत्पत्ति शायद घोटाले से ही हुई है। उन्हें घोटाले की ज्यादा जानकारी है। मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि घोटाले जैसी कोई बात नहीं है। वहीं, पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को लेकर कहा कि पहली बार 2 साल पहले वह विधायक बना है। उसे कुछ भी जानकारी नहीं है। उसके पास अनुभव की कमी है।
कुढ़नी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर विजेंद्र यादव ने कहा कि ये सीट आरजेडी की है। आगे क्या निर्णय होगा वह पार्टी आपस में बैठकर निर्णय लेगी। आपस में बैठकर महागठबंधन के लोग तय कर लेंगे कि कौन चुनाव लड़ेगा। उन्होंने ये भी कहा कि जब से नीतीश कुमार ने बीजेपी का दामन छोड़ा है और महागठबंधन का दामन थामा है, तन से बीजेपी मुख्यमंत्री पर हमलावर है।