राज्यसभा चुनाव : आरजेडी से मीसा भारती और फैयाज अहमद का नाम तय, आधिकारिक घोषणा बाकी

बिहार

पटना, बीपी डेस्क। सत्ता के गलियारे से बड़ी खबर आ रही है कि राज्यसभा के लिए राजद ने अपने दोनों उम्मीदवारों का नाम तय कर दिया हैं। जानकारी के अनुसार पहला नाम राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती का आ रहा है जबकि दूसरा नाम राजद के पूर्व विधायक फैयाज अहमद का है। जबकि आरजेडी ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन दोनों का राज्यसभा जाना तय माना जा रहा है।

पटना आने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सबसे पहले राज्यसभा के उम्मीदवारों के नाम को फाइनल कर दिया है। एक नाम पहले से ही मीसा भारती का था दूसरा नाम फैयाज अहमद का तय किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही फैयाज अहमद और मीसा भारती नामांकन का पर्चा कल दाखिल कर सकते हैं।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से राज्यसभा के लिए टिकट के कई दावेदारों ने अपनी उम्मीदवारी जताई थी लेकिन तमाम लोगों के उम्मीदवारी की बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने फैयाज का नाम फाइनल किया है। वहीं इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गयी है। जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके अनुसार फैयाज अहमद जो मिथिलांचल के रहने वाले हैं उसे राजद ने राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। फैयाज अहमद का मधुबनी में मेडिकल कॉलेज है।