किसान के घर दस लाख से ज्यादा की चोरी

बिहार सासाराम

सासाराम, अरविंद कुमार सिह। नोखा थाना क्षेत्र के श्री खिंडा गांव से एक घर से लगभग दस लाख से ज्यादा की संपति चोरी का मामला प्रकाश में आया है। इसमें नोखा थाने में आवेदन देते हुए किसान गृह स्वामी उपेंद्र कुमार ने कहां है कि शनिवार की सभी लोग घर में सो गए और रविवार की सुबह में जब सब घर के लोग जागे तो घर में रखे गए सारे बक्से की चोरी हो गई थी।

चोरों ने घर के थोड़ी दूर पर जा कर के ही 2 जगहों पर बक्से को तोड़कर के उसमें से रखे गए गहने और नगदी चुरा ली। घर के बगल में पोखरे के पास और थोड़ी दूर पर सारे खेत मे बक्से को तोड़कर के उनमें रखे गए गहने और नगदी की चोरी कर ली है।

जिनमें लगभग ढाई लाख रुपए नगद और गहने कुल मिलाकर के 10 लाख से ज्यादा की चोरी चोरो ने कर ली है। इसकी सूचना मिलने पर नोखा थाना की पुलिस एसआई शैलेंद्र कुमार घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच की। प्रथम दृष्टान्त से लगता है कि घर के पीछे अमरूद के पेड़ के सहारे चोर आंगन में घुसे।

और घर के दरवाजे खोल करके जहां घर के पीछे के रास्ते से दरवाजा खोल कर लेते गए। घर के तीन कमरों में लोग सो रहे थे और सभी दरवाजे को बाहर से चोरों ने बंद कर दिया था।

गृह स्वामी घर के पास सो रहे थे उन्होंने बताया कि प्रतिदिन मैं घर में सोता था। लेकिन गर्मी ज्यादा होने के कारण बाहर सो गया और चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है और जांच करने के बाद इसकी प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।