मोतिहारी : पुलिस वाहन की लाइट में परीक्षार्थियों ने दी इंटर की परीक्षा, छात्रों ने किया हंगामा

Education बिहार मोतिहारी

स्टेट डेस्क/पटना। बिहार में सरकार के अधिकारी जुगाड़ टेक्नालॉजी से कार्य करते हैं। ऐसा ही एक मामला मोतिहारीं के महाराजा हरेंद्र किशोर कालेज में इंटर की परीक्षा के दौरान देखने को मिला। अधिकारियों की लापरवाही इतनी हुई कि दूसरी पाली की परीक्षा का समय दो बजे से निर्धारित है पर यहाँ छात्रों को प्रश्न पत्र व पेपर चार बजे तक नहीं दिया गया।

फिर कॉलेज के अंदर छात्र और कॉलेज के बाहर अभिभावक हंगामा करने लगे। इसके बाद स्थानीय प्रशासन की पहल पर परीक्षा शुरू हुई। नतीजतन छात्रों को पेपर लिखते-लिखते अँधेरा होने लगा। लेकिन, कालेज में बिजली की व्यवस्था नहीं की गई थी, जिस कारण अभिभावको ने केंद्र पर जमकर बवाल काटा। 

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

मामले कि सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस की गाड़ी की हेड लाइट जलायी गयी और उसी रोशनी में बच्चों ने परीक्षा दी। इस मामले में जिलाधिकारी ने केंद्राधीक्षक को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है परन्तु इस घटना के संबंध में मीडिया को कुछ भी बताने से एहतियात बरती जा रही है।

यह भी पढ़ें…