मोतिहारी : बढ़ते मच्छरों के प्रजनन पर रोक लगाने के लिए नगर निगम मुस्तैद

बिहार मोतिहारी

-मच्छरों से बचाव के लिए नगर में फागिंग और दवा छिड़काव शुरू
मोतिहारी/राजन द्विवेदी। गर्मी के साथ बढते मच्छरों से बचाव के लिए नगर निगम भी अब मुस्तैद दिखाई देने लगा है। वहीं गर्मी की तेज हुई तपिश के साथ मच्छरों ने भी अपना प्रजनन तेजी से करने लगा है। वहीं मच्छरों की बढ़ती संख्या से दो दो हाथ करने को लेकर निगम तैयार खड़ा हो चुका है।

निगम की इस इच्छा शक्ति के परिणाम स्वरूप शहर के विभिन्न मोहल्लों, चौराहे और गली कुची में फागिंग और दवा छिड़काव शुरू कर दिया गया है। इन दवाओं में मच्छरों के प्रजनन में उत्पन्न लारा को खत्म करने वाली दवा का भी छिड़काव किया जा रहा है।

ताकि मच्छरों के प्रजनन दर को रोकने के साथ मच्छरों से भी निजात मिल सके। इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर आयुक्त सुनील कुमार ने बताया कि शहर के सभी वार्डों के नालों में दवा छिड़काव किया जा रहा है। जबकि फागिंग नगर के मुख्य सड़कों से लेकर मोहल्लों की सड़कों में करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें…