मोतिहारी : सटहा बैंक लूट की घटना में पुलिस को मिली कामयाबी, एक और लुटेरा गिरफ्तार

बिहार मोतिहारी

-लूट के 13लाख 20 हजार 7 सौ 70 रुपए, एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, 7.65 एम का अतिरिक्त मैगजीन, चार जिंदा गोली,0. 315 बोर का दो गोली, दो मोबाइल और बाइक बरामद

मोतिहारी, राजन द्विवेदी। पूर्वी चंपारण जिले के सटहा बैंक लूट की घटना में पुलिस को एक और कामयाबी मिली है। पुलिस ने लूट की घटना के बाद फरार दो अपराधियों में एक और लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से पुलिस ने लूट के 13 लाख 20 हजार 7 सौ 70 रुपए, एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, 7.65 एम का अतिरिक्त मैगजीन, चार जिंदा गोली, 0. 315 बोर का दो गोली, घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल और एक अपाचे बाइक एवं एक सीटी 100 बाइक एवं ड्राइगर चाकू बरामद किया है।

उक्त जानकारी एसपी डॉ कुमार आशीष ने देते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में रामनगर छोटा बनकट निवासी अजीत प्रसाद, बखरिया निवासी अमित कुमार पासवान, नीतीश जायसवाल एवं बखरिया का ही छोटन पासवान शामिल है। बताया कि छापेमारी टीम का नेतृत्व अरेराज डीएसपी रंजन कुमार, अरेराज के इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार, पहाड़पुर थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दूबे, सअनि हाबिल, बाडिगार्ड आनंद दूबे, सिपाही रंजीत कुमार, राजेश दास, प्रिंस कुमार शामिल थे।

जबकि बेतिया पुलिस टीम में पुअनि राजीव कुमार रजक, दुष्यंत कुमार सिंह, मझौलिया थानाध्यक्ष अशोक कुमार साह, लौरिया थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिपाही बब्लू, कमलेश, निजाम शामिल थे। बताया कि उक्त अपराधी अंतरजिला अपराधी है। जिसने बेतिया में भी कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है।